Timit में Mehndi Magic: सृजनात्मकता, कल्पना शक्ति और कलात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में “मेहंदी मैजिक” नामक मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता, कल्पनाशक्ति और कलात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक मेहंदी डिजाइनों के सुंदर मिश्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक प्रस्तुत की, जिससे पूरे आयोजन में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों पर मेहंदी रचाकर अपनी कलात्मकता और सौंदर्यबोध का अनूठा प्रदर्शन किया।

आपसी सहयोग और मित्रता की भावना से ओत-प्रोत इस गतिविधि ने विद्यार्थियों के बीच रचनात्मक संवाद को और भी प्रगाढ़ किया। रंग-बिरंगी मेहंदी की लहरों ने न केवल हाथों को सजाया बल्कि प्रतिभागियों के चेहरों पर भी खुशी की चमक बिखेर दी। इस अवसर पर टिमिट-डीन प्रोफेसर विपिन जैन ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत सहायक होते हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, सौंदर्य-बोध और सृजनशीलता के नए आयाम प्रदान करती हैं। प्रोफेसर जैन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और आयोजन समिति की प्रशंसा की कि उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान दिया।

पूरे आयोजन के दौरान छात्रों में उत्साह का माहौल रहा और टिमिट परिसर रंग-बिरंगी मेहंदी की सुंदर सुगंध से महक उठा। “मेहंदी मैजिक” प्रतियोगिता ने न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया बल्कि टिमिट की सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मक वातावरण को भी उजागर किया।

error: Content is protected !!