Table Tennis: कुनाल अरोड़ा का टीम इंडिया में चयन

लव इंडिया मुरादाबाद। थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी से जूझते हुए भी अपनी लगन से सब परिस्थितियों को परास्त करते हुए टीम इंडिया में स्थान पक्का किया। कुनाल अरोड़ा का टीम इंडिया में चयन हुआ।


महानगर के टेबल टेनिस खिलाड़ी कुणाल अरोड़ा का टीम इंडिया में चयन हुआ है जिसमें भारतीय खिलाड़ी ताइवान टूर्नामेंट में आयोजित जो कि 2 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक आईटीटीएफ वर्ल्ड पैरा चैलेंजर काओशियांग 2025 में होने वाले टूर्नामेंट में अपनी कैटगिरी में सिंगल एवं डबल्स के मुकाबले में भारतीय टीम के नेतृत्व में भाग लेंगें।कुनाल अरोरा अपनी कैटेगिरी में इस समय नम्बर एक खिलाड़ी हैं।


इस टूर्नामेंट के लियें कुनाल अरोरा ने कड़ी मेहनत के साथ प्रैक्टिस करते हुए और टूर पर जाने से पहले अपने माता-पिता यशपाल अरोरा एवं सोनिया अरोरा से आशीर्वाद लिया और इस बार टूर्नामेंट में और भी बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया। कुनाल अरोरा ने थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी होने के बाद भी सब परिस्थितियों को परास्त करते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं और कभी भी हार न मानते हुए नेशनल चैंपियन के साथ ही इंटरनेशनल खिलाड़ी भी बने।

कुनाल अरोरा ने अब तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कुल 30 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।अपनी मेहनत,लगन और कड़ी मेहनत से पूरे विश्वास के साथ लगातार टूर्नामेंट में भाग लेकर नये कीर्तिमान आयोजित करते जा रहे हैं कुनाल अरोरा का सिर्फ एक ही सपना हैं कि अपने देश के लियें जो भी वह कर सकते हैं उसको पूरी शिद्दत के साथ करते रहेंगें। कुनाल अरोरा के जोश और जुनून को सभी ने सराहा हैं और उनकी उप्लब्धियों की पर कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया यही वजह हैं कि वह हमेशा पूरे जोश के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!