Haryanvi Dancer Sapna Choudhary के मामले में सुनवाई अब 25 मार्च को होगी


लव इंडिया, मुरादाबाद। हड़ताल के चलते एक बार फिर से हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। अब 25 मार्च को सुनवाई होगी।

ज्ञात हो कि 11 जून 2019 को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम में आईं थीं यहां उन्होंने अश्लील डांस किया था जिससे भीड़ उत्तेजित होकर बेकाबू हो गई थी,भीड़ को नियंत्रण करने के लिये पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था जिसमें कई दर्शक चोटिल हुए थे तथा पूरा शहर जाम हो गया था। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक डीजे भी बजाया गया था और सरकारी धन का दुरुपयोग भी हुआ था।

इससे नाराज होकर गायत्री नगर लाइनपार निवासी अपना दल (K) के मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कार्यवाही हेतु थाना अध्यक्ष सिविल लाइन व एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था कार्यवाही न होने पर डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की अदालत में वाद योजित किया था जिसकी सुनवाई अतिरिक्त लघुवाद न्यायधीश की अदालत में चल रही है जिसमें आज बहस होनी थी मगर हड़ताल होने के कारण आज बहस नहीं हो सकी अब अगली डेट 25 मार्च लगी है।

error: Content is protected !!