The Bar Association & Library के कोषाध्यक्ष पर पेंच फंसा, दोनों को मिले 803- 803 वोट

लव इंडिया मुरादाबाद। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी, मुरादाबाद के कोषाध्यक्ष पर पेंच फंस गया है क्योंकि अभी तक की गणना में अजय बंसल और पारुल अग्रवाल जैन को बराबर वोट मिले हैं। दोनों के वोट 803- 803 हैं। इसके चलते एल्डर्स कमेटी ने दोबारा मतगणना करने का निर्णय लिया है और यह शुरू हो गई है।

कोषाध्यक्ष पद पर अब तक की गणना के मुताबिक अजय बंसल को 803 पारुल अग्रवाल जैन को 803 मोहम्मद आमिल को 216 सीता सैनी को 207 और आसिफ सैफी को 195 वोट मिले हैं।
कोषाध्यक्ष पद
1- अजय बंसल – 803
२- पारूल जैन. 803
3 मोहम्मद आमिल – 216
4- सीता सैनी – 207.
5- आसिफ सैफी – 195
लव इंडिया मुरादाबाद