Kumaratnay Vaishya Women’s Organization के तीज उत्सव में भारतीय संस्कृति और संस्कारों का दिखाई दिया प्रभाव

मुरादाबाद। कुमारतनय वैश्य महिला संगठन, मुरादाबाद द्वारा आयोजित तीज महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास व सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन महानगर में बहनों की सक्रिय सहभागिता व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।



इस आयोजन में संजना गुप्ता कोषाध्यक्ष, कविता गुप्ता, अल्का गुप्ता, पूजा गुप्ता, प्रिया गुप्ता, पूनम गुप्ता, निगम गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, पम्मी गुप्ता, अंशिका गुप्ता, सौम्या गुप्ता सहित कई अन्य महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ, मनोरंजक खेल, हाउज़ी, नृत्य एवं हँसी-ठिठोली जैसे मनभावन क्षणों ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।


इस विशेष अवसर पर तीज क्वीन का खिताब कविता गुप्ता को तथा तीज प्रिंसेस का खिताब गौरंगी गुप्ता को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में आपसी एकता, सांस्कृतिक चेतना एवं उत्सवधर्मिता को बढ़ावा देना था, जिसे सभी ने तन-मन-धन से निभाया।

कुमारतनय वैश्य महिला संगठन परिवार ने सभी बहनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में ऐसे और भी सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर्णा गुप्ता अध्यक्ष द्वारा की गई, जबकि संचालन एवं समन्वयन की महत्वपूर्ण भूमिका अमिता गुप्ता महामंत्री एवं प्रियंका गुप्ता ने निभाई।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!