The Bar Association & Library: महासचिव पद के लिए कपिल गुप्ता, राजेश कुमार और राजीव चौधरी में त्रिकोणीय मुकाबला

The Bar Association & Library, मुरादाबाद के महासचिव पद के लिए अब तक 1200 वोटो की गिनती हो चुकी है और महासचिव पद के प्रत्याशी कपिल गुप्ता, राजेश कुमार और राजीव चौधरी में त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है। अभी तक के मतगणना में कपिल गुप्ता सबसे आगे चल रहे हैं जबकि उनके पीछे राजेश कुमार हैं और तीसरे स्थान पर राजीव चौधरी हैं। ऐसी में यह स्पष्ट है कि महामंत्री के लिए कुछ ही वोटो से जीत होगी और इन्हीं तीन में से कोई महामंत्री बनेगा।
महासचिव 1200 गिनती
(राउंड 12)
1- अब्दुल रहमान-81
2- आशकार हुसैन-73
3- कपिल गुप्ता-280
4-कुलभूषण सक्सेना-38
5- दिनेश चन्द्र तिवारी-151
6- प्रभात सिंघल-24
7-मुख्तार हुसैन-27
8- राजीव चौधरी-217
9- राजेश कुमार-255
10- शरमिताभ सिन्हा-35
निरस्त-17