The Bar Association & Library: पहले ही राउंड से आनंद मोहन गुप्ता आगे, अमीरुल जाफरी को सिर्फ 134 वोट

लव इंडिया मुरादाबाद। बारिश के चलते The Bar Association And Library का मतगणना में विलंब हुआ और अभी कुछ देर पहले से ही मतगणना शुरू हुई है। दो राउंड में कुल 400 वोटो की गिनती हो चुकी है और इनमें अध्यक्ष पद के लिए आनंद मोहन गुप्ता आगे चल रहे हैं उन्हें अब तक 261 वोट मिले हैं जबकि अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी अमीरुल हसन जाफरी को 134 वोट मिले हैं। फिलहाल, 21वें राउंड में अध्यक्ष पद का परिणाम आएगा।

error: Content is protected !!