The Bar Association & Library के Indian Bank खाते से निकाले एक लाख रुपए

लव इंडिया, मुरादाबाद। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के इंडियन बैंक के खाते से बिना कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर के फर्जी तरीके से एक लाख रुपए निकाल लिए गए। कोषाध्यक्ष एडवोकेट त्रिलोक चंद दिवाकर ने इस पर बैंक को कानूनी नोटिस भेजा है। इंडियन बैंक जो पूर्व में इलाहाबाद बैंक से वर्तमान में इंडियन बैंक मे मर्ज हो चुकी है।

इस संबंध में दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद के कोषाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र दिवाकर ने लव इंडिया को बताया कि शाखा प्रबन्धक, इंडियन बैंक (जो पूर्व में इलाहाबाद बैंक से वर्तमान मे इंडियन बैंक मे मर्ज हो चुकी है) शाखा सिविल लाइन्स जिला मुरादाबाद में दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद का खाता है। एक दिन पहले 24 मार्च 2025 को बार एसोसिएशन के उपरोक्त खाते की पासबुक देखी तो पता चला कि 05 मार्च 2025 को 1,00,000/- (एक लाख) रुपये उनके हस्ताक्षर के बिना ही निकाले गये है। जबकि दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के कोषाध्यक्ष हैं और बार एसोसिएशन के बायलॉज के आर्टिकल 28 (एफ) में कोषाध्यक्ष, अध्यक्ष सचिव के साथ मिलकर बैंकों एवं अन्य वित्तीय खातों का संचालन करने का प्रावधान है। इसलिए बायलॉज के अनुसार कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है जबकि अध्यक्ष सचिव में से कोई एक हस्ताक्षर कर सकता है। इसीलिए शाखा की लापरवाही से बार एसोसिएशन के उपरोक्त खाते से 1,00,000/- रुपये निकाले गये हैं।

कोषाध्यक्ष त्रिलोक चंद्र दिवाकर ने बताया कि दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद अधिवक्ताओं की एक संस्था है और खाते में जमा धनराशि को अधिवक्ताओं के कल्याण एवं हितों मे लगाया जाता है। मगर बैंक के नियम विरुद्ध कृत्य से न जाने कितने अधिवक्ताओं का अहित हो गया है।

लिहाजा, नोटिस के माध्यम से कहा है कि इस नोटिस प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर कारण बताने का कष्ट करें कि किस कर्मचारी की लापरवाही से उपरोक्त धनराशि अनाधिकृत रूप से निकाली गयी है। वरना मियाद गुजरने नोटिस, नोटिस देहिन्दा विपक्षी एवं आपके साथ उक्त कृत्य में संलिप्त सभी लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करेंगे।