The Bar Association & Library: कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय बंसल को टक्कर दे रही पारुल अग्रवाल जैन

लव इंडिया, मुरादाबाद। The Bar Association And Library की मतगणना बारिश के चलते विलंब से शुरू हुई और अब तक की मतगणना को देखें तो अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन गुप्ता आगे चल रहे हैं जबकि महासचिव पद पर कपिल गुप्ता और राजेश गुप्ता में अब तक मुकाबला नजर आ रहा है। कोषाध्यक्ष के लिए अजय बंसल को पारुल अग्रवाल जैन टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं। अब तक 800 वोटो की गिनती हो चुकी है और इसमें अजय बंसल को 287 वोट मिले हैं जबकि पारुल अग्रवाल जैन को 272 वोट मिले हैं। ऐसे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि 1400 से अधिक वोटो की गिनती अभी शेष हैं।
*कोषाध्यक्ष* 800
1- अजय बंसल 287
2- आसिफ सैफी 67
3- पारुल जैन- 272
4- मोहम्द आमिल-79
5 सीता सैनी -73