The Bar Association and Library के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव और कोषाध्यक्ष के परिणाम 3:30 बजे तक

उमेश लव, लव इंडिया मुरादाबाद। The Bar Association and Library के वार्षिक चुनाव की मतगणना यूं तो सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है लेकिन अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव और कोषाध्यक्ष के परिणाम 3:30 बजे तक आने की उम्मीद है इसी के साथ अध्यक्ष महासचिव के समर्थकों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई है।

अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता और अमीरुल हसन जाफरी मैं सीधा मुकाबला है क्योंकि यही दोनों चुनावी मैदान में है और दोनों के ही समर्थक सुबह से ही जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन अब 2:30 बजे के बाद वोटो की गिनती शुरू होगी कॉल लगभग 1 घंटे में अर्थात 3:30 बजे तक परिणाम सामने आने की उम्मीद है।

महासचिव पद के लिए राजेश कुमार, आशकार हुसैन, राजीव चौधरी, सरभिताभ सिन्हा, मुख्तयार हुसैन, अब्दुल रहमान, दिनेश चंद्र तिवारी, कुलभूषण सक्सेना, कपिल गुप्ता, प्रभात सिंघल मैदान में रहे और उनके भी समर्थ के अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी यह कहने की स्थिति में नहीं है की हम जीत रहे हैं क्योंकि महासचिव पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में होने के चलते यह उम्मीद की जा रही है की महासचिव की जीत कुछ ही वोटो के अंतराल से होगी।

कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय वंसल, आसिफ पारूल अग्रवाल आसिफ सैफी सीता सैनी और मोहम्मद आमिर मैदान में है और यहां पर दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है।