‘आनंद’ भये अधिवक्ताओं के ‘मोहन’, The Bar Association & Library के नए अध्यक्ष गुप्ता होंगे


लव इंडिया, मुरादाबाद। दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी चुनाव 2025 के लिए अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता पर वोटो की बौछार कर दी है और वह अप्रत्यक्ष रूप से ‘जीत’ के उसे दायरे को पार कर गए हैं जिस तक पहुंचना प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हाजी अमीरुल हसन जाफरी के लिए मुश्किल सा लग रहा है। अब सिर्फ अध्यक्ष पद की औपचारिक घोषणा शेष है। फिलहाल, वोटो की गिनती रोक दी गई है और आप शेष फोटो की गणना कल गुरुवार की सुबह 10 बजे से होगी।

अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1602 वोटो की गिनती हो चुकी है और आनंद मोहन गुप्ता को अब तक 1083 अधिवक्ताओं के वोट हासिल हो चुके हैं जबकि प्रतिद्वंदी हाजी अमीरुल हसन जाफरी सिर्फ 500 वोटो पर चल रहे हैं। नौ वोट निरस्त कर दिए गए हैं।

इसी के चलते आनंद मोहन गुप्ता के समर्थकों में जोश है और वह खुशियां मना रहे हैं। इतना ही नहीं, आनंद मोहन गुप्ता को बिना जीत की घोषणा हुई अधिवक्ता का जीत की बधाइयां दे रहे हैं और मिठाई या खिला रहे हैं। क्योंकि 1200 वोटो की गिनती हो चुकी है और अब सिर्फ 1000 से कुछ ज्यादा वोट की गिनती शेष है।

… और जिस तरह से अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद मोहन गुप्ता को वोट का समर्थन दिया है, उससे स्पष्ट है कि अब प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शायद ही कोई करिश्मा कर पाए क्योंकि आनंद मोहन गुप्ता 438 वोटों से आगे चल रहे हैं और यह एक निर्णायक बढ़त है।

फिलहाल, वोटो की गिनती रोक दी गई है और आप शेष फोटो की गणना कल गुरुवार की सुबह 10 बजे से होगी।