The Bar Association & Library के Annual Elections में वोटिंग के लिए लंबी लाइन, 10 प्रत्याशियों में महासचिव पर स्थिति स्पष्ट नहीं

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। The Bar Association & Library के Annual Elections में वोटिंग के लिए अधिवक्ताओं की लंबी लाइनें हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद मोहन गुप्ता और हाजी अमीरुल हसन जाफरी में सीधे मुकाबले के बीच महासचिव पद के 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और वोटिंग के बावजूद अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि 10 प्रत्याशियों में महासचिव का ताज किस प्रत्याशी के सिर पर सजेगा।


कोषाध्यक्ष अजय वंसल, आसिफ पारूल अग्रवाल सैफी, सीता सैनी, मोहम्मद आमिल में मुकाबला है।


संयुक्त सचिव के लिए रमापति पांडे, मोहम्मद नासिर हुसैन, सलीम अहमद, अरुण शर्मा, मोहम्मद जमशेद, विनीत गौड, आवरण अग्रवाल, जितेंद्र प्रताप सिंह, मंजू बिहार, अलका शर्मा, गोयल, राजू गुप्ता मैदान में हैं।


कार्यकारी सदस्य जूनियर ग्रुप के लिए अभिनव भट्ट, ओमवीर खार्गी, मोहम्मद शारुख, नाहिद तबस्सुममोहम्मद रिजवान आभानवर केसैनी, वीरेश कुमार, इकरार हुसैन,बृहमपाल सिंह, सचिन कुमार, फिरोजआलम, काजल सिंह, उमर अब्बासलोकेश कुमार, सुनील सोना, पंकार शर्मा
