The Bar Association & Library के Annual Elections में वोटिंग के लिए लंबी लाइन, 10 प्रत्याशियों में महासचिव पर स्थिति स्पष्ट नहीं

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। The Bar Association & Library के Annual Elections में वोटिंग के लिए अधिवक्ताओं की लंबी लाइनें हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद मोहन गुप्ता और हाजी अमीरुल हसन जाफरी में सीधे मुकाबले के बीच महासचिव पद के 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और वोटिंग के बावजूद अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि 10 प्रत्याशियों में महासचिव का ताज किस प्रत्याशी के सिर पर सजेगा।

महासचिव पद के लिए राजेश कुमार, आशकार हुसैन, राजीव चौधरी, सरभिताभ सिन्हा, मुख्तयार हुसैन, अब्दुल रहमान, दिनेश चंद्र तिवारी, कुलभूषण सक्सेना, कपिल गुप्ता, प्रभात सिंघल मैदान में हैं।

कोषाध्यक्ष अजय वंसल, आसिफ पारूल अग्रवाल सैफी, सीता सैनी, मोहम्मद आमिल में मुकाबला है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव राघव, देशराज शमां, अवनेश कुमार अंजार हुसैन, अरविन्द मोहन मल्होत्रा कनिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मन सिंह, पुनित चौहान, मोहम्मद शफी, सचिन शमां, आसिफ अतीक और खलील अहमद अपना भाग्य अजमा रहे हैं।

संयुक्त सचिव के लिए रमापति पांडे, मोहम्मद नासिर हुसैन, सलीम अहमद, अरुण शर्मा, मोहम्मद जमशेद, विनीत गौड, आवरण अग्रवाल, जितेंद्र प्रताप सिंह, मंजू बिहार, अलका शर्मा, गोयल, राजू गुप्ता मैदान में हैं।

कार्यकारिणी सदस्य सीनियर ग्रुप के लिए अनुपम सिंह उर्फ अन्नू चौधरी, शिव कुमार गौतम, मोहम्मद इकबाल, अशीष उपाध्याय, सुरेश कुमार शर्मा, हरिशंकर आर्य, सुरेश सिंह, सुरेश चंद्र सागर, चंद्रवीर सिंह, जयप्रकाश वर्मा, नीरज सिंह, अनिल गुप्ता, जाबिर हुसैन, कैलाश सिंह, श्याम रंजन भारद्वाज, मुन्नी देवी, आकाश मैदान में हैं।

कार्यकारी सदस्य जूनियर ग्रुप के लिए अभिनव भट्ट, ओमवीर खार्गी, मोहम्मद शारुख, नाहिद तबस्सुममोहम्मद रिजवान आभानवर केसैनी, वीरेश कुमार, इकरार हुसैन,बृहमपाल सिंह, सचिन कुमार, फिरोजआलम, काजल सिंह, उमर अब्बासलोकेश कुमार, सुनील सोना, पंकार शर्मा

error: Content is protected !!