Teej Festival & Mehndi Competition पर Tiny Tots College में खूब मस्ती की टीचर और छात्राओं ने

लव इंडिया, मुरादाबाद।Teej Festival & Mehndi Competition पर Tiny Tots College में टीचर और छात्राओं ने खूब मस्ती की।
टाईनी टाट्स कालेज में तीज महोत्सव एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज की सभी छात्राओं ने भाग लिया।

तीज के इस आयोजन में स्कूल की छात्राओं के साथ-साथ अध्यापिकाओं ने भी खूब मस्ती की तथा संगीत एवं झूलो का आनन्द लिया। बाद में महेन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे निणायक मण्डल में कालेज की प्रधानाचार्या डॉ.इन्दु पारिख एवं बाहर से आये मेहमानो मे सपना तिवारी एवं स्वेता तिवारी के साथ मिल कर निर्णय लिया। इसमें प्रथम स्थान नैन्सी सैनी तथा द्वितीय स्थान रियाना ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर कालेज की मैनेजिंग डायरेक्टर एस पारिख ने सभी को आशीर्वाद दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ का सहयोग रहा।