Guru Jambheshwar University के Vice Chancellor के खिलाफ पहला प्रदर्शन

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरजीत किए गए Guru Jambheshwar University के Vice Chancellor के खिलाफ संभल जिले के चंदौसी में स्थित एसएम डिग्री कॉलेज के शिक्षक- शिक्षकों ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। मुरादाबाद मंडल में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के खिलाफ यह पहला प्रदर्शन है। प्रदर्शन के दौरान बारिश होने के चलते शिक्षक शिक्षिकाएं और कर्मचारी हाथों में छतरी लिए हुए थे।

मुरादाबाद मंडल के चंदौसी में एसएम डिग्री कालेज है। इस कालेज को सत्र 2025-26 बीएड की कॉउन्सिलिंग प्रतिबन्धित के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। कुलपति, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के आदेश की जानकारी के बाद एसएम डिग्री कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं में रोज है और वह आंदोलित हैं। क्योंकि के परिणामों से हम समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी बेरोजगार हो जायेगें और हमारे व हमारे परिवार के जीवन पर गम्भीर संकट उत्पन्न हो जायेगा।

कुलपति के आदेश से नाराज एसएम डिग्री कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और कर्मचारी मंगलवार को एकत्रित होकर मंडल मुख्यालय मुरादाबाद पहुंचे और सबसे पहले मंडलायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षक शिक्षकों ने कहा कुलपति का यह आदेश भविष्य को बर्बाद कर रहा है इस आदेश को पर तत्काल रोक लगाई जाए।

इस संबंध में मंडलायुक्त कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन में कुलपति के आदेश को असंबैधानिक, नैसर्गिक न्याय के खिलाफ पारित निर्णय बताते हुए तुरंत वापस लेने और एसएम डिग्री कॉलेज में बीएड कॉउन्सिलिंग कराने हेतु उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है।

इस ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध है किया है उक्त प्रकरण में एसएम डिग्री कालेज, चन्दौसी को सत्र 2025-26 बीएड की कॉउन्सिलिंग को प्रतिबन्धित किये जाने के कुलपति गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के निर्णय को वापिस /समाप्त कराने एवं कुलपति सचिन माहेश्वरी, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के अत्याचारों व छात्र एवं स्ववित्त पोषित महाविद्यालय के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के उत्पीडनकारी कृत्यों पर रोक लगाये जाने की मांग की गई है।

इस दौरान, प्राचार्य हेमंत कुमार,राहुल,गजेंद्र,विवेक कुमार, अभिनाश, पंकज सिसोदिया, जितेंद्र कुमार, अविनाश सागर, डॉ.नेहा, डॉ.मीनाक्षा सागर, डॉ.अजय प्रताप, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, डॉ.विनय कुमार सिंह, डॉ.पूजा अग्रवाल, ज्योति, डॉ. स्थिति वशिष्ठ व अन्य शिक्षक आदि रहे।


जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद एसएम डिग्री कॉलेज चंदौसी के शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षक शिक्षेकत्तर कर्मचारी जुलूस के रूप में कार्ड रोड की तरफ को चलती है उनका कहना था अब राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित गुरु जनेश्वर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसलिए वहीं जा रहे हैं।
