KGK Homeopathic College में शुरू हुआ TB उन्मूलन पर 15 दिन का फाउंडेशन कोर्स
लव इंडिया मुरादाबाद।राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लाइन‑पार, मुरादाबाद) के बीएचएम एस प्रथम वर्ष के छात्र‑छात्राओं के लिए “बेसिक क्लासेज एंड सीबीडीसी कोरिकुलम कोरिव वेस्ड डेवलपमेंट कोर्स” का 15‑दिन का फाउंडेशन कोर्स शुरू हुआ। एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि इस दौरान छात्रों को कॉलेज के सभी विभाग, ओपीडी, तथा जाईपीडी डॉट्स सेन्टर में नेशनल हेल्थ प्रोग्राम के टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। टीबी सेन्टर डॉट्स सेन्टर का भ्रमण और फ्री टेस्ट टीबी सेन्टर डॉट्स सेन्टर के प्रभारी डॉ. कृष्णवीर सिंह ने छात्रों को बताया कि यह सेंटर टीबी ग्रस्त रोगियों की खोज‑बीन कर फ्री इज़राक और न्यूट्रिशन सपोर्ट (₹ 1,000 / माह) देता है। सेंटर की कार्यप्रणाली जिलाधिकारी, सीएमओ और डीटीओ की देखरेख में चलती है। शनिवार को छात्र‑छात्राएँ सेंटर में टेस्ट और परीक्षण फ्री में कराते हैं। TB के लक्षण, बचाव और उपचार (बॉक्स फ़ॉर्म)लक्षण बचाव उपचारलगातार खाँसी (2 हफ़्ते से अधिक) स्वच्छ हवा और मास्क का उपयोग डॉट्स सेन्टर में फ्री डायग्नोस्टिक और ड्रग थेरेपीरात को पसीना और बुखार पोषण‑संतुलित आहार 6‑12 माह की एंटी‑टीबी दवाएँवजन घटना और भूख न लगना नियमित हेल्थ‑चेक‑अप सपोर्ट ग्रुप और न्यूट्रिशन सहायता खून या ब्लगम आना बीमार व्यक्ति से दूरी डॉ. की नज़र में कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ समापन और भविष्य दृष्टिकोर्स के समापन पर 122 छात्र‑छात्राओं को सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया। डॉ. मुकेश गैतम और भावना चौहान ने प्रोग्राम की सफलता पर प्रकाश डाला और 2030 तक भारत से टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया।
