
मौत को सामने देखकर ‘यमराज’ याद आ गए हर्षित ठाकुर के हत्यारोपियों को
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। नगर निगम के डूडा कर्मी हर्षित ठाकुर के हत्यारोपियों का लगभग 30 घंटे में ही मौत से सामना हो गया और यकीन मानिए अपनी मौत को सामने देखकर हर्षित ठाकुर के पांचों हत्यारोपियों को यमराज याद आ गए। इनमें दो हत्यारोपियों को पुलिस की गोली लगी है, जबकि तीन हत्यारोपियों…