लाजपत नगर रामलीला में कुंभकरण और मेघनाथ के वध का मंचन देख भावुक हो गए सनातनी
लव इंडिया, मुरादाबाद। श्रीराम कथा मंचन समिति लाजपत नगर मुरादाबाद के तत्वावधान में लाजपत नगर राम लीला मैदान के भव्य रंग मंच पर स्वामी नंदकिशोर शर्मा के कुशल निर्देशन में ब्रजधाम रामकृष्ण लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों द्वारा नवीन प्रसंग, आकर्षक दृश्यों एवं सुमधुर संगीत सहित मनमोहक मंचन किया गया । आज की लीला में…
