
महानगर में निकली जैन रथ यात्रा, लोगों को शांतिधारा का संदेश दिया
लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को महानगर में जैन रथ यात्रा निकली और लोगों को शांतिधारा का संदेश दिया। जीलाल स्ट्रीट से जैन समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में शामिल पारसनाथ भगवान का रथ मंडी चौक होते हुए लोहा जैन मंदिर में एवं गंज के चेत्याले में श्रीजी का अभिषेक हुआ। जैन रथ यात्रा पंचायत भवन…