
जब भी आपके सामने दुविधा का क्षण हो तब बेजुबान पशुओं के बारे में सोचिए : द्रोपदी मुर्मु
निर्भय सक्सेना, बरेली । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आई वी आर आई), इज्जतनगर बरेली में 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विद्यार्थियों से कहा कि केरियर के रूप में आपने निरीह व बेजुबान पशुओं की चिकित्सा व कल्याण के क्षेत्र को चुना है। इसमें सर्वे भवन्तु सुखिनः…