Australia में ‘भयानक सामुदायिक हमला’, 12 से अधिक मरने और 27 के घायल होने की खबर
पुलिस ने इसे आतंकवादी और नफरतपरक हमला घोषित किया सिडनी (ऑस्ट्रेलिया), 14 दिसंबर 2025: रविवार शाम बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के हनुका (Hanukkah) उत्सव के दौरान दो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे दस से बारह से अधिक लोग मारे गए और लगभग 29 घायल हुए। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की आधुनिक इतिहास…
