Hajj Baitullah की वापसी पर Former Councillor Salim Warsi के भतीजे Tabish Khan Warsi स्वागत किया

‘अल्लाह आज आपकी सारी ख्वाहिशें पूरी करे । इस हज के साथ, वह आपके जीवन को खुशियों और सकारात्मक भावनाओं से भर दे, आपको एक खुशहाल हज की शुभकामनाएँ। हज मुबारक! अल्लाह की दुआएँ आपका मार्गदर्शन करें, आपके ईमान को मज़बूत करें और आपके दिल में खुशियाँ लाएँ, क्योंकि आप आज, कल और हमेशा उसकी स्तुति और सेवा करते रहेंगे।’

मुरादाबाद। पूर्व पार्षद सलीम वारसी के भतीजे ताबिश खान वारसी व हाजी रियासत वारसी के बेटे का हज बैतुल्लाह की वापसी पर कुछ इन्हीं दुआओं के साथ स्वागत किया गया।

लोगों ने दुआ और दरख्वास्त की

इस दौरान, सैयद मुफ्ती फहद अली नायाब इमाम, पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, कांठ विधायक कमाल अख्तर Former MP Dr. ST Hasan, Kanth MLA Kamal Akhtar व सामाजिक काफी तादाद में लोग मिलने पहुंचे। मुबारकबाद पेश की लोगों ने दुआ और दरख्वास्त की।

वारसी परिवार ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया

हाजी से अहमद मुरादाबादी साहब ने एक नात पेश करके नूरानी महफिल बना दी, फिर बाद में सलीम वारसी और वारसी परिवार ने सारे आने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!