All India Kayastha Mahasabha: सनातन धर्म हो सबके द्वार: डॉ. अनूप श्रीवास्तव

बरेली से पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना के नेतृत्व में दिल्ली गया था बड़ा जत्था

लव इंडिया, नई दिल्ली। विश्व भर में कायस्थ समाज के लोगों का नाम है। अध्यात्म से लेकर हर क्षेत्र में कायस्थ आगे हैं। कायस्थ समाज को इसे और आगे लेकर जाना है। यह बात उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कही। अंबेडकर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर दिल्ली में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और महेश्वर लक्ष्मी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से स्वामी विवेकानंद व महर्षि महेश योगी की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है। आज कायस्थ समाज को संगठित होकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है l स्वामी विवेकानंद तथा महर्षि महेश योगी के आदर्श और विचारों को हमें अपने जीवन में उतार कर देश और समाज के लिए अधिक कार्य करना है l

श्रीवास्तव ने कहा कि सबको संगठित होने की जरूरत


इस दौरान कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा धर्म प्रेम व सौहार्द से भरा है। यह नैसर्गिक वैश्विक धर्म है जिसने विश्व को सद्भावना तथा सहिष्णुता का पाठ पढ़ाया और विश्व बंधुत्व तथा वसुदेव कुटुंबकम का मंत्र दिया l यह वह धर्म है जो विश्व के समस्त प्राणियों के लिए सर्वे भवंतु सुखिन : सर्वे संतु निरामया की बात करता है जिसकी आज पूरे विश्व को आवश्यकता है l उन्होंने युवाओं को ऊर्जा दी और कहा जो आत्म विश्वास स्वामी विवेकानंद ने दिखाया उस आत्म विश्वास के साथ आज का युवा भारत वास्तव में विश्व गुरु बन सकता है। श्रीवास्तव ने कहा कि सबको संगठित होने की जरूरत है।

भगवान चित्रगुप्त का धाम बनाने पर भी कार्य चल रहा

नेपाल के सांसद मनीष सुमन ने कहा कि भारत और नेपाल सांस्कृतिक रूप से जुड़ा है। नेपाल हमेशा से भारत का दोस्त रहा है। हमारी संस्कृति मेल खाती है। वहीं, रिटायर्ड आईएएस योगेंद्र नारायण ने कहा कि जो सपना हम देखते हैं वह पूरा हो सकता है लेकिन समाज में आत्मविश्वास होना जरूरी है। माहेश्वर लक्ष्मी मेमोरियल फाउंडेशन के अनिल कुमार सिन्हा ने समाज हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एकत्रित होकर बहुत कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त का धाम बनाने पर भी उनका कार्य चल रहा है।

विश्व के कई देशों से प्रतिनिधि शामिल रहे

कार्यक्रम में मंच पर एवं अग्रिम पंक्ति में पूर्व जनरल ज्ञान प्रकाश जीओसी इन कमांड, जनरल सुनील श्रीवास्तव, बिग्रेडियर अनिल श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस योगेंद्र नारायण, देश दीपक वर्मा, सेक्रेटरी जनरल राज्य सभा, नीरा शास्त्री पुत्रवधू पूर्व प्रधानमंत्रीस्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री, राजीव पूर्व महानिदेशक सीआईएसफ तथा कार्यकारी मुख्य सतर्कता आयुक्त भारत सरकार, जस्टिस सुधीर सक्सेना, वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट धीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, हिंदू महासभा अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि, स्वामी सच्चिदानंद, स्वामी अवधूत आनंद, पद्मश्री नलिनी कमलिनी, स्मिता श्रीवास्तव, नेपाल मधेश आयोग के अध्यक्ष डॉ विजय दत्त, नेपाल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व कार्यकारी न्यायाधीश सहित कई लोग देश के प्रत्येक राज्य से तथा विश्व के कई देशों से प्रतिनिधि शामिल रहे।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सक्सेना ने भी कायस्थ समाज की एकता पर जोर दिया। उनके नेतृत्व में बरेली से एक बस एवं कुछ साथी ट्रेन से दिल्ली गए। जिसमें शिव कुमार बरतरिया, निर्भय सक्सेना, विकास सक्सेना, संजय सक्सेना, चमन सक्सेना, पंकज सक्सेना, अविनाश सक्सेना, अनीता मुकेश, ललिता सक्सेना, मीना, अपाली सक्सेना, शशि सक्सेना, साहिल, अनिल सक्सेना, प्रदीप मधबार, प्रभात सक्सेना, शिवांग, राजीव सक्सेना, स्वाति, गोपाल जी, अखिलेश सक्सेना आदि ने भी कायस्थ समागम में भाग लिया।

One thought on “All India Kayastha Mahasabha: सनातन धर्म हो सबके द्वार: डॉ. अनूप श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!