Swami Nardananda Rishi Ashram: शरीर को ही नहीं आत्मा को भी बल प्रदान करता है प्रसाद

लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को स्वामी नारदानंद आश्रम में भंडारा किया गया। लाल बाग स्थित स्वामी नारदानंद ऋषि आश्रम में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली स्वामी नारदानंद रसोई एवं मंगल चिंतन संपन्न हुआ.

इस अवसर पर अपने उद्भोधन में बाबा संजीव आकांक्षी ने कहा की प्रसाद के रूप में प्राप्त कोई भी पदार्थ केवल शरीर ही नहीं आत्मा को भी बल प्रदान करता है।क्योँकि प्रसाद ग्रहण करते हुए हमारा आत्मिक भाव जागृत होता है जबकि भोजन ग्रहण करते हुए हमारा भौतिक भाव जागृत होता है. यही कारण है कि अन्न को प्रसाद के रूम में ग्रहण करने वाले भक्तों में आत्मबल अधिक होता है एवं उनकी सकारात्मक ऊर्जा उनको परमात्मा के अधिक निकट बनाये रखती है।
आज पूर्ण हो रहे महाकुम्भ में पवित्र स्नान कर लौटे सभी भक्तों ने अपने अनुभव भी साझा किये.


4 दिवसीय प्रवास पर महाकुम्भ में पूरी टोली के साथ आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव साझा करते हुए डॉ. बृजपाल सिंह व्यस्त एवं बाबा संजीव आकांक्षी ने बताया की योगी सरकार की अद्भुत व्यस्थाओं के रहते ही पूरे विश्व के सनातनियों ने इस भव्य महाआयोजन का आनंद लिया है।
आज के आयोजन में प्रमुख रूप से बाबा संजीव आकांक्षी, पंकज शर्मा, सुरेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, नीता गुप्ता, प्रमोद रस्तोगी, डॉ. बृजपाल सिंह यादव, रुद्रांशी, पुरषोत्तम शर्मा, राखी शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!