SV Public School में Summer Camp में बच्चों ने बनाईं कलात्मक वस्तुएं


लव इंडिया, मुरादाबाद। एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर में चल रहे समर कैंप के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से UKG तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने छोटी-छोटी कलात्मक वस्तुएं बनाईं और रंग-बिरंगे चित्रों में रंग भरकर अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर ऋतांशी, सोनाली, अंशिका एवं रेनू मैडम ने बच्चों को सरल और रोचक तरीके से आर्ट एंड क्राफ्ट की अनेक गतिविधियाँ सिखाईं, जिससे बच्चों में नई कला के प्रति रुचि विकसित हो।


स्कूल के प्रबंधक अनुज अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने समर कैंप में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। कुल मिलाकर यह समर कैंप उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा तथा बच्चों ने इसमें बड़े ही आनंदपूर्वक भाग लिया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!