Mandir Devan Das Trust ने हनुमान जयंती पर कराया सुंदरकांड का पाठ और भंडारा


मुरादाबाद। थाना नागफनी क्षेत्र में स्थल मंदिर देवन दास ट्रस्ट द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष में मंदिर में सुंदर कांड का पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में सचिव नीरज प्रकाश पाठक, कोषाध्यक्ष सुभाष रस्तोगी,सुभाष चौहान,दीपेंद्र भटनागर,नरेंद्र उपाध्याय,गौरव गौतम,राम गोपाल चौधरी, पुजारी नागेन्द्र, संरक्षक विचार दास,नागेन्द्र यादव,बाबू राम चौधरी व अन्य श्रद्धालु सम्मलित रहे।
