Suheldev Bharatiya Samaj Party: समाज सेवा और जनकल्याण हेतु प्रतिबद्ध

गंगा दशहरा पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा मुरादाबाद में किया गया शर्बत वितरण कार्यक्रम

मुरादाबाद, 5 जून 2025। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, जिला मुरादाबाद द्वारा जनसेवा के भाव से एक विशेष शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली रोड स्थित TIMIT यूनिवर्सिटी के समीप आयोजित किया गया, जहाँ तेज धूप और गर्मी में सफर कर रहे राहगीरों को शीतल शर्बत वितरित किया गया।

इस जनसेवा कार्य का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “गंगा दशहरा भारतीय संस्कृति का पर्व है जो शुद्धता, सेवा और परोपकार का संदेश देता है। हमारी पार्टी न केवल सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रही है, बल्कि जनहित के हर क्षेत्र में सहभागी बनकर सेवा करना हमारा कर्तव्य है।”

राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से किया गया जनसेवा कार्य, पार्टी पदाधिकारियों ने निभाई सक्रिय भूमिका

राहगीरों व स्थानीय जनता ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में इस प्रकार का सामाजिक कार्य अत्यंत सराहनीय और प्रेरणास्पद है। गर्मी में राहत और स्नेह देने वाले इस आयोजन ने सभी का दिल जीत लिया।कार्यक्रम के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज के हित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम में पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से रवि चौधरी (जिलाध्यक्ष) , मनोज कुमार जाटव (जिला उपाध्यक्ष), गौरव कुमार (जिला महासचिव), राहुल ठाकुर (कोषाध्यक्ष), अशोक सैनी (जिला सचिव),अमित चौधरी (संगठन मंत्री), आशु चौधरी, आर्यन सैनी , नासिर हुसैन, इरशाद हुसैन, हर्ष गौतम और उर्वी आर्य शामिल रहे। सभी ने सक्रियता से राहगीरों को शर्बत वितरित किया और जनसेवा के संकल्प को निभाया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!