shaheed-e-azam bhagat singh की शहादत पर Suheldev Bharatiya Samaj Party ने ताकत का एहसास कराया

Suheldev Bharatiya Samaj Party : लव इंडिया मुरादाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शहीद ए आजम भगत सिंह (Shaheed-e-Azam Bhagat Singh) की शहादत की याद में मुरादाबाद महानगर में पैदल यात्रा निकाली और नई पीढ़ी को संदेश दिया कि देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों के पथ मार्ग पर चलें। इतना ही नहीं पार्टी ने इस मौके पर मुरादाबाद जिले में भर्ती अपनी ताकत का एहसास भी कराया।

बुद्धिविहार कॉलोनी से रविवार की सुबह शुरू हुई पैदल मार्च यात्रा का नेतृत्व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि रवि चौधरी के नेतृत्व मे यह पैदल यात्रा शुरू हुई जो महानगर के बुध्दि बिहार गोल चक्कर झील के निकट से शुरू हुई और दिल्ली रोड से होते हुए बुद्धि विहार और फिर लोकोशेड फुब्बारा से आदि से होते हुए कार्यालय पर पूर्ण हुई ।

इस दौरान पैदल मार्च में जिलाध्यक्ष रवि चौधरी, महानगर अध्यक्ष दानिश कुरेशी, जिला प्रवक्ता हेमेंद्र संगठन मंत्री अमित चौधरी, जिला सचिव अशोक सैनी,जिला सचिव आकाश सैनी, महासचिव ब्राह्मण से कुंदरकी नगर अध्यक्ष दीपक कुमार सैनी, प्रिंस जिला सचिव एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!