Suheldev Bharatiya Samaj Party के दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीन प्रत्याशी, सभी को जीतने का लिया संकल्प
लव इंडिया मुरादाबाद। 3 फरवरी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रदेश संगठन प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा इजहार अली का जिला कार्यालय मुरादाबाद पर स्वागत मंत्री प्रतिनिधि/जिला अध्यक्ष रवि चौधरी एवं महानगर अध्यक्ष दानिश कुरेशी द्वारा जिले के सभी मुख्य पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष किया गया।
इजहार अली ने बताया कि ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री जी अल्पसंख्यक मुस्लिमों और दलित पिछड़े वर्गों के लिए मसीहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तीन विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उम्मीदवार रहे। जिनके लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय समाज पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री अमित चौधरी ने किया।
इस दौरान दानिश कुरेशी महानगर अध्यक्ष की समस्त टीम, संगठन मंत्री अमित चौधरी, राहुल ठाकुर, आकाश शर्मा, आर्यन, फाद अली, आदर्श, राहुल कुमार, आशुचौधरी, हर्ष गौतम, गौरव कुमार, आलोक कुमार, चमन सिंह, अंकित गुप्ता, मोहन राधे और अधिक संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।