Shiv Sena की मांग: नेताजी सुभाष चंद्र बोस और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न दे भारत सरकार


उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक और महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग को लेकर शिवसेना (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) की ओर से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार तक भेजा गया है।


🔹 भारत रत्न से वंचित रहने पर जताई आपत्ति


ज्ञापन में कहा गया है कि देश में अब तक कई विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है, लेकिन आज़ादी की लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अब तक यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान नहीं दिया गया और न ही हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को , जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।


🔹 आज़ाद हिंद फौज के योगदान को बताया ऐतिहासिक

शिवसेना नेताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर ब्रिटिश हुकूमत को सीधी चुनौती दी। उनका नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” आज भी देशवासियों में जोश और देशभक्ति की भावना भर देता है। जबकि देश दुनिया में हिंदू तत्व का अलख जगा कर हिंदुओं को एक करने वाले बाला साहब ठाकरे के योगदान को कौन भूल सकता है।


🔹 सरकार से सम्मान देने की अपील


संगठन ने मांग की है कि केंद्र सरकार नेताजी के अतुलनीय योगदान को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान और संघर्ष से प्रेरणा मिल सके। साथ ही हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को भी मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाए।


🔹 जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन


यह ज्ञापन शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला पदाधिकारियों द्वारा सौंपा गया, जिस पर जिला प्रमुख एवं अन्य कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि इस मांग पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलनात्मक कदम भी उठाए जा सकते हैं।


🔹 देशभर में उठ रही है मांग


शिवसेना नेताओं का कहना है कि देशभर में लंबे समय से नेताजी सुभाष चंद्र बोस और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग उठती रही है और अब समय आ गया है कि सरकार इस ऐतिहासिक भूल को सुधारे।

✍️ यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान जिला प्रमुख नन्हे चौधरी,मनोज ठाकुर, राकेश कुमार प्रजापति,गुड्डू सैनी,कासिम मंसूरी,तिलक सैनी,कपिल ठाकुर व कार्यकर्ता रहे।

🍝100वीं जयंती पर किया भंडारा भी

ज्ञापन देने के बाद शिवसेना एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे की 100 वीं जयंती पर कांठ रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया और इसमें लोगों को बारिश के बावजूद भंडारा खिलाया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!