State President Ajay Rai व अन्य कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमा झूठा, इसे रद्द किया जाए

लव इंडिया मुरादाबाद। Congress State President Ajay Rai व अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ 10 जुलाई 2025 को वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज FIR को रद्द कराने एवं श्रावण माह में श्रद्वालुओं की सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

पदयात्रा निकलने पर मुकदमा

प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। इसमें कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के District and City President सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे, जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के Sigra थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मुकदमा झूठा है, इसे रद्द किया जाए


महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम Metropolitan President Haji Junaid Ikram ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का एक प्रमुख कार्य जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर उससे निजात दिलाना है, मगर यह सरकार Government आवाज दबा रही है। यह दर्ज किया गया मुकदमा झूठा है, इसे रद्द किया जाए।

यह कांग्रेसी रहे मौजूद

इस दौरान, महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा,नजाकत अंसारी, अफसर खान, जावेद नबी खान, अनिल गुर्जर ,सोनी, पार्षद नदीम अहमद, दानिश कुरेशी,गोसिया साबिर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता आदि रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!