St. Mira Academy में Inter House Mask Making एवं photo frame making competition

मुरादाबाद। कांशीराम नगर स्थित सेंट मीरा अकेडमी में इंटर हाउस मास्क मेकिंग एवं फोटो फ्रेम मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर सभी ने जागरूकता के संदेश दिए। प्रधानाचार्य पारुल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।