एसएस इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज हुए शामिल
मुरादाबाद के एसएस इंटर कॉलेज में अशासकीय माध्यमिक सेवा निवृत शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडे ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया।

मुरादाबाद।
एसएस इंटर कॉलेज में अशासकीय माध्यमिक सेवा निवृत शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भाग लेकर सेवानिवृत्त शिक्षकों के लंबे शैक्षणिक योगदान को सम्मान दिया।
डीआईओएस ने की शिक्षकों के योगदान की सराहना
समारोह में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे रहे। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों के समाज निर्माण में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान, अनुभव और संस्कारों के माध्यम से पीढ़ियों को दिशा देने का काम करते हैं।
इस दौरान डीआईओएस ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान-पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

समिति व कॉलेज प्रबंधन ने की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रबंधक एसएस इंटर कॉलेज इंद्र बहादुर सक्सेना और समिति अध्यक्ष डॉ. आर.पी. शर्मा ने की। दोनों पदाधिकारियों ने शिक्षकों की सेवा और समर्पण को आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बताया।
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
सम्मान समारोह में जय नारायण शास्त्री, वाचस्पति मिश्र, सुशील चंद्र रस्तोगी, प्रदीप कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों के योगदान को प्रेरणादायक बताया।

डॉ. सतीश चौहान ने किया संचालन
समारोह का संचालन डॉ. सतीश चौहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से कहा गया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों का अनुभव और समर्पण शिक्षा जगत के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
