- Education
- Fashion
- Indian Youth
- Political News
- Science and Technology
- State News
- खेल
- धर्म
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
Springfields का वार्षिक उत्सव: प्री-नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा
लव इंडिया, मुरादाबाद। 26 दिसंबर को स्प्रिंगफील्ड्स के प्रांगण में विद्यालय के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का प्रथम दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन प्री-नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विपिन जेटली, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीरू जेटली एवं सम्मानीय अतिधिवृंद, सोनल सरन, चैतन्य जेटली एवं डॉ. स्वाति शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आरंभ किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतीक्षा दीक्षित ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों को शुद्ध पर्यावरण का प्रतीक पौधा प्रदान कर उनका स्वागत किया। श्री विपिन जेटली ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कारों के सृजन की आधारशिला होती है। विद्यालयों में होने वाली शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के छात्रों द्वारा गणेश वन्दना से किया गया।
तत्पश्चात नन्हें कर्णधारों ने ‘अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। नन्हें-मुन्हें छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘बादल पे हैं पाँव’ गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति की जिसकी दर्शकों ने तालियों द्वारा सराहना की। अगले कार्यक्रम में छात्रों ने संगीतमय योग को विभिन्न मुद्राओं द्वारा दर्शाया और यह सिद्ध किया कि योग कोई धर्म नहीं है, यह जीने का तरीका है जिसका उद्देश्य स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करना है। तत्पश्चात छात्रों ने एक नृत्य लघु नाटिका ‘रामायण’ के द्वारा यह संदेश दिया कि हमें नैतिक गुणों को अपना कर मर्यादा एवं अनुशासनपूर्ण जीवन जीना चाहिए।
इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने ‘सारे के सारे’, ‘वी आर द वर्ल्ड’ और ‘प्रेम से हमको जीने दो’ आदि एक्शन साँग प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे व्यक्तियों के हृदयों को प्रफुल्लित कर दिया अंत में विशिष्ट अतिथि श्रीमति नीरू जेटली ने छात्रों की सराहना की व नैतिकता, बुद्धिमता और जीवन में सफल होने के लिए विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक संज्ञान दिया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती निहारिका शेर के निर्देशन में कक्षा नौ के छात्र शुभेन्द्र व मनीषिका के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतीक्षा दीक्षित द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त कर छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों में सैद्धांतिक जीवन जीने के साथ-साथ प्रयोगात्मक जीवन जीने की भी प्रेरणा मिलती है जिससे हम भावी जीवन में होने वाले संघर्ष और कठिनाइयों से मुकाबला करने के लिए तैयार रहते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती कोमल साहनी, श्रीमती रूपसी वर्मा, श्रीमती निमिता सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, श्रीमती सुनिता, श्रीमती नीलू, श्रीमती दामिनी, श्रीमती दीपशिखा, श्रीमती अर्पिता, श्रीमती कोमल अरोडा, श्रीमती उपमा, श्रीमती पायल, श्रीमती ज्योति, श्रीमती दीपाली, सुश्री शिवि, सुश्री तान्या, सुश्री शैली, सुश्री अवन्तिका, सुश्री राशि, तरून लहरी व पुष्कर चौहान, मोहम्मद अमान, सागर सिंह, अजय कुमार, दीपक शर्मा, रविन्द्र सैनी व विद्यालय परिषद के छात्रो का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षिकाएँ एवं शिक्षक उपस्थित रहे।