Springfields: छात्रों के चहुमुखी विकास में अमूल्य योगदान देने को सदैव तत्पर रहें अभिभावक- शिक्षक

लव इंडिया, मुरादाबाद। 8 अप्रैल को स्प्रिंगफील्ड्स, सेक्टर-10 नया मुरादाबाद के सभागार में नन्हें मुन्ने छात्रो को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश के पूर्व ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक विपिन बेटली व स्प्रिंगफील्ड्स एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती नीरू जेटली द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।

कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व श्रीमती नीरू जेटली ने मुख्य अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। तत्पश्चात विपिन जेटली ने ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताया कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन, श्रेष्ठ, सृजनात्मक विचारों का उद्बल होता है। उनके विचारों को सही दिशा देने मे शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण जीवन कौशलों का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं। छात्रों का चहुमुखी विकास करने में अभिभावकों तथा शिक्षकों को अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

श्रीमती नीरू जेटली ने कहा कि ‘दीक्षांत समारोह’ छोटे दिलों को तृप्ति और उदासी व उत्सुकता की मिश्रित भावनाओं से भर देता है, किंडरगार्टन की दीवारों के भीतर सुरक्षित जीवन को अलिवदा कह देता है और नन्हें मुन्ने पूरी तरह से एक नई दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ग्रेजुएशन समारोह में यू.के.जी. के छात्रों को श्रीमती नीरू जेटली एवं डॉ. प्रतीक्षा दीक्षित ने विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिये। दर्शकदीर्घा में बैठे छात्रों के माता पिता ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। नन्हें मुन्ने छात्र अपने शिक्षकों और माता- पिता के बीच खुशी और गर्व से मुस्करा रहे थे।

इस अवसर पर यू.के.जी. के छात्रों द्वारा ‘थैंक्यू साँग’ व किंडरगार्टन के छात्रो द्वारा ‘तारे जमी पर’ गीत किए गए। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक नृत्य ने सभी को आनंदित किया। नन्हें छात्रो ने रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत ‘छूना है आसमान’ गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभागार के वातावरण को आनंदमय बना दिया। इस अवसर पर किंडरगार्टन की शिक्षकाओं द्वारा छात्रों के लिए एक शानदार मेडले डांस (ऑन द वे व आशियां) प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कोमल साहनी के निर्देशन में श्रीमती दामिनी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्प्रिंगफील्ड्स की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतीक्षा दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास प्रारम्भिक अवस्था से ही शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा विकसित किया जाता है। आत्मविश्वास द्वारा ही बच्चे जीवन में सफलता हासिल करते हैं, चूंकि हमारे बच्चे अपने पंख फैलाने और अपनी पहली उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है, मुझे यकीन है कि वे ऊँची और महान ऊँचाइयों पर पहुंचेगें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाए मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!