Shri Kalki Dham अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा से संपूर्ण World को प्रकाशित करेगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम

हिंदू जागृति मंच ने श्री कल्कि धाम में लगने वाली भीमकाय शिलाओं का पूजन दर्शन करके श्री कल्कि धाम निर्माण का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया
लव इंडिया, मुरादाबाद। हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने श्री कल्कि धाम निर्माण स्थल के दर्शन करने तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा पूजित शिलाओं के दर्शन करने के लिए श्री कल्कि धाम एचौड़ा पहुंचे। हिंदू जागृति मंच के सभी 45 सदस्यों का कल्कि धाम के स्वागत द्वार पर रोली चंदन से तिलक किया और भगवा पटके धारण करके भावुक स्वागत किया।

श्री कल्कि धाम के कार्यकर्ताओं ने हिंदू जागृति मंच के सदस्यों को निर्माणाधीन श्री कल्कि धाम के एक-एक बिंदु को विस्तार से समझाते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम के बृहद संकल्प से अवगत कराया। मंच के कार्यकर्ताओं से चर्चा वार्ता करते हुए श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि यह देश का पहला ऐसा मंदिर होगा जिसमें भगवान विष्णु के सभी 10 अवतारों के अलग-अलग गर्भ ग्रह बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह मंदिर न केवल भारतवर्ष को अपितु संपूर्ण विश्व जगत को आध्यात्मिक ऊर्जा से दिग दिगंत तक प्रकाशित करता रहेगा।

हिंदू जागृति मंच की 25 महिला सदस्यों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

हिंदू जागृति मंच के सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र मोंगिया, शिव शंकर शर्मा, सुबोध कुमार गुप्ता, विकास कुमार वर्मा, सुमन कुमार वर्मा, अमित शुक्ला, राजेंद्र सिंह गुर्जर, अजय कुमार शर्मा,अंकुर रस्तोगी ने श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद श्री कृष्णम को शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर माल्यार्पण के साथ अभिनंदन किया तो वहीं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हिंदू जागृति मंच की पूनम शुक्ला, आशा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, मीनू रस्तोगी, शालिनी रस्तोगी, सीमा आर्य, शीतल गुप्ता, प्रीति शर्मा, नीलम गुप्ता, संध्या अग्रवाल, मीनाक्षी सिंघल, सुनीता शर्मा, राधिका सहित सभी 25 महिलाओं को भगवा पटका धारण करते हुए उपहार देकर मातृशक्ति को सम्मानित किया।

कहा कि वर्तमान में महिलाओं का घर से निकलकर संगठन के माध्यम से समाज सेवा करते हुए दूसरों को प्रेरणा देने और सामाजिक जागरूकता में अपना योगदान देना वास्तव में अभिनंदन और स्तुति करने योग्य है। हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कल्किधाम का डंका बजाने, यहां के महत्व का प्रचार प्रसार करने का सामूहिक संकल्प भी लिया। समस्त कार्यक्रम का संचालन युवा कवि एवं व्यंगकार अशोक कृष्णम ने किया।