South Korea में Plane Crash हादसे में 10 सेकंड, 120 की मौत, लैंडिंग गियर में दिक्कत के बाद रनवे पर धमाका; 181 लोग सवार थे


दक्षिण कोरिया में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से फिसल गया। इस हादसे में 120 लोगों की मौत की पुष्टि अभी हुई है, वहीं अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव-राहत कार्य जारी है और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।बताया जा रहा है कि यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था। दक्षिण कोरिया के मुआन जब यह विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था। इस दौरान रनवे पर फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया। इसके चलते विमान में आग लग गई।

कोरिया टाइम्स के अनुसार, 173 कोरियाई, दो थाई यात्री और छह चालक दल के सदस्य जेजू एयर की उड़ान में सवार थे, जो थाईलैंड से सुबह 1 बजकर 30 मिनट पर रवाना हुई थी और सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरनी थी।जानकारी के अनुसार, विमान ने शुरू में लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उतर सका। इसके बाद यह हवाई अड्डे के चक्कर लगाता रहा और फिर से उतरने का प्रयास किया, लेकिन रनवे पर फिसल गया। इसके बाद विमान रनवे के अंत में दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई। दुर्घटना के 43 मिनट बाद आग को बुझाया गया।

यह दर्दनाक खबर दक्षिण कोरिया से आ रही है जहां 10 सेकंड मैं 62 लोगों की मौत हो गई, असल में दक्षिण कोरिया प्लेन क्रैश हादसे में सब कुछ खत्म हो गया है। देखिए हादसे का वीडियो…

दक्षिण कोरिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है. 181 लोगों को ले जा रहा विमान मुआन इंटरनेशन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया और दस सेकंड मैं सब कुछ खत्म हो गया। इस विमान हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे.

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!