मेरठ में सोनू कश्यप को जिंदा जलाए जाने के विरोध में मुरादाबाद में प्रदर्शन का ऐलान
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मेरठ में सोनू कश्यप को कथित रूप से जिंदा जलाए जाने की घटना के विरोध में तुरैहा, कश्यप और निषाद समाज, मुरादाबाद ने कड़ा रुख अपनाया है। घटना के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।
🤝जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा

आयोजक कुलदीप तुरैहा के अनुसार, दिनांक 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को सुबह 11 बजे मुरादाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें पीड़ित सोनू कश्यप को न्याय और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
✍️न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया जाएगा विरोध- प्रदर्शन

उन्होंने कश्यप समाज के पदाधिकारियों व समाज के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज कराएं। आयोजक कुलदीप तुरैहा का कहना है कि यह प्रदर्शन सामाजिक न्याय और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Hello world.