59th Foundation Day: राजनीतिक संगठन होने के साथ सामाजिक संगठन भी है Shiv Sena : गुड्डू सैनी


शिवसेना ने मनाया 59 वाँ स्थापना दिवस संपूर्ण जनपद में जगह-जगह किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम, जगह-जगह शिवसैनिकों ने बांटे खाद्य पदार्थ: गुड्डू सैनी

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में शिवसेना के स्थापना दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन, वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम इत्यादि स्थानों पर फल वितरण एवं पेय पदार्थ वितरित किए। गुड्डू सैनी ने बताया कि शिवसेना राजनीतिक संगठन होने के साथ-साथ एक सामाजिक संगठन है।

इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि 19 जून 1966 को मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क में शिवसेना की स्थापना हुई थी। बाला साहेब ठाकरे जी के पिता स्वर्गीय प्रबोधनकार ठाकरे जी ने शिवाजी पार्क में इस संगठन को शिवसेना का नाम दिया था तभी से शिवसेना का करवां बनता गया। शिवसेना के पदाधिकारी समाज हित में कार्य करते रहे शिवसेना की सामाजिक नीतियों को देखते हुए लोग जुड़ते रहे और शिवसेना संपूर्ण हिंदुस्तान में फैल गई।

. इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि आज शिवसेना का स्थापना दिवस संपूर्ण जनपद की हर तहसील में मनाया जा रहा है प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संपूर्ण जनपद में सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने लगभग 25 वार्डों में शिवसेना का स्थापना दिवस मनाया। महानगर के वार्डों में शिवसैनिकों ने जगह-जगह कैंप लगाकर भोजन वितरण किया! तथा क्षेत्र के व्यक्तियों को जो क्षेत्र में हमेशा समाज हित में कार्यरत रहते हैं उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवसेना के राज्य सचिव रामप्रसाद प्रजापति ने बताया कि संपूर्ण पश्चिम उत्तर प्रदेश में शिवसेना की स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिवसेना 80% समाज सेवा एवं 20% राजनीति करती है। शिवसेना ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के संपूर्ण जनपदों में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिविर लगाकर भंडारों का आयोजन किया है। शिवसेना के राज्य प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश ललित मोहन शर्मा के आदेशानुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में शिवसेना का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया है।

मंडल प्रमुख नितिन वर्मा ने बताया कि शिवसेना मुरादाबाद मंडलीय इकाई ने शिवसेना की स्थापना दिवस के अवसर पर संपूर्ण मुरादाबाद मंडल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। शिवसेना समाज हित में कार्यक्रम आयोजित करती आयी है महाराष्ट्र में शिवसेना एक बहुत बड़ा सामाजिक संगठन है महाराष्ट्र के बाद शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक राजनीतिक संगठन होने के साथ-साथ एक सामाजिक संगठन है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबा कुशल सिंह, राकेश कुमार प्रजापति, कपिल कुमार, प्रमोद सागर, मुकेश वर्मा ,मुनेश सैनी, बाबू सैनी, अतुल कुमार, जिला उप प्रमुख हरकिशोर सैनी, विशाल सैनी ,रंजीत कश्यप ,बाबू सैनी ,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!