Siddha Hospital में ‘Lifesaver’ पहल के तहत पुलिस प्रशिक्षुओं को CPR प्रशिक्षण, 1,400 जवान हुए प्रशिक्षित

मुरादाबाद, 27 दिसंबर 2025: मुरादाबाद स्थित सिद्ध मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने अपनी सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता पहल ‘लाइफसेवर (Lifesaver)’ के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षणार्थियों के लिए दो दिवसीय सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया। यह प्रशिक्षण 26 और 27 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 1,400 नए पुलिस प्रशिक्षुओं को जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

*सिद्ध मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (लोकेशन): https://maps.google.com/?q=Siddh+Multispeciality+Hospital+Kanth+Road+Moradabad
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में हैंड्स-ओनली सीपीआर, अचानक हृदयगति रुकने (सडन कार्डियक अरेस्ट) की पहचान, आपातकालीन प्रतिक्रिया और समय पर चिकित्सा सहायता के समन्वय पर विशेष जोर दिया गया। मैनिकिन के माध्यम से व्यावहारिक अभ्यास कराकर प्रशिक्षुओं को वास्तविक आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया गया।
*सीपीआर जागरूकता (सामान्य जानकारी):
https://www.who.int/health-topics/cardiovascular-diseases
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सिद्ध अस्पताल अब तक 100 से अधिक सीपीआर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चुका है, जो समाज में आपातकालीन स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुलिसकर्मी दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आयोजनों और आपात परिस्थितियों में प्रथम प्रत्युत्तरकर्ता (First Responders) होते हैं, ऐसे में उन्हें सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाना समाज की जीवन-रक्षा क्षमता को कई गुना बढ़ाता है।

*उत्तर प्रदेश पुलिस (आधिकारिक):
https://uppolice.gov.in
इस अवसर पर सिद्ध अस्पताल के संस्थापक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि अचानक हृदयगति रुकने की स्थिति में एंबुलेंस के पहुंचने से पहले के कुछ मिनट अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। यदि इस समय सही सीपीआर मिल जाए, तो किसी की जान बचाई जा सकती है। ‘लाइफसेवर’ पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर पुलिस जैसे प्रथम प्रत्युत्तरकर्ताओं को सीपीआर में दक्ष बनाना है।

प्रशिक्षण में शामिल पुलिस प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम को सरल, व्यावहारिक और अत्यंत उपयोगी बताया। प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। ‘लाइफसेवर’ पहल के माध्यम से सिद्ध अस्पताल अस्पताल की सीमाओं से बाहर निकलकर समाज के हर वर्ग तक जीवनरक्षक ज्ञान पहुंचाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।

Hello world.