Shri Parivar Divya Mahayagya Samiti: शिव कथा के श्रवण से ही मनुष्य के सारे विकारों का हो जाता अंत

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट सत्र में महामृत्युंजय यज्ञ हुआ जिसमे मुख्य यजमान पुनीत बंसल श्वेता बंसल रहे। इस दौरान,अमित अग्रवाल नवनीत पाठक दीपक सक्सेना अपेक्षा सक्सेना सुभाष चंद्र अर्पिता जय बैंगलोर उपस्थित रहे।


महायज्ञ श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी के निर्देशन महायज्ञ संचालक आचार्य कामेश्वर मिश्र पंडित तेजनारायण पंडित जगदंबा प्रसाद द्वारा संपन्न हुआ ।
आज सांय कालीन सत्र में बाल व्यास देवी देविका दीक्षित ने शिव पार्वती विवाह के प्रसंग का वर्णन किया. इस विवाह प्रसंग को सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए. इस दौरान शिव पार्वती विवाह की भव्य झांकी का चरित्र चित्रण किया गया।

यह झांकी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही, विवाह प्रसंग के दौरान शिव पार्वती की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाये। देवाधिदेव शिव एवं माता पार्वती के इस विवाह में श्रद्धालु झूमकर विवाह गीत गाने लगे.शिव पार्वती विवाह का वर्णन करते हुए कथा व्यास देवी देविका दीक्षित ने कहा कि पर्वत राज हिमालय की घोर तपस्या के बाद उनके घर अवतरित माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं, एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया।

उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए।लेकिन माता पार्वती खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लिया। शिव-पार्वती प्रसंग का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि शिव पार्वती की आराधना भागवत का अभिन्न अंग है। इसके श्रवण से ही मनुष्य के सारे मानसिक व आत्मीय विकारों का अंत हो जाता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर के प्रति समर्पण भाव से ही प्रभु मिलते हैं। प्रसंग में बताया कि भगवान की कथा जीवन जीना सिखाती है व सनातन धर्म के प्रति उनके जीवन में संस्कार गढ़ती है. वहीं कथा बड़ी संख्या श्रद्धालु इस भागवत कथा में शिव विवाह के मनोरम दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए ।

इस अवसर पर संरक्षक के के गुप्ता अघ्यक्ष अंरविद अग्रवाल महामंत्री राजीव अग्रवाल मल्लू सुघीर श्रीवास्तव अवनीत सक्सेना दिनेश अग्रवाल विपिन अग्रवाल वरुण नरेश सक्सेना मुकेश दत्त कौशिक आशुतोष गुप्ता अभिषेक सिंह अमित अग्रवाल अंशुल सिंघल करणवीर सिंह मुकेश त्यागी विकास ममगाईं तनु सम्राट गुंजन अग्रवाल नीपम गर्ग माधुरी गर्ग ममता वार्ष्णय अनुराधा तोमर भावना अग्रवाल मेघना सक्सेना बेबी दिवाकर आदि रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!