Shivsena ने Ma Kali की आराधना कर राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए मांगा शक्ति प्रदान करने का आशीर्वाद

लव इंडिया मुरादाबाद। शिव सेना ने भगवा सप्ताह मनाते हुए प्राचीन काली मां के मंदिर पर मां के चरणों में दीप प्रज्वलित करके मां को चुन्नी भेंट करके, मां को सिंगर चढ़कर के, 51 दीपक जलाकर महा आरती की। शिव सैनिकों ने मां के चरणों में आरती की वंदना की और मां की अनुपम कृपा हम पर बनी रहे व हमें राष्ट्र और राष्ट्र के लिए धर्म की रक्षा के लिए हमें शक्ति प्रदान करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, अरुण ठाकुर, राहुल सिंह, राजीव राठौर, सरदार इंद्रजीत सिंह, बादाम सिंह, विपिन भटनागर, भारत अरोरा, पंकज पाल, विक्की कश्यप, प्रदीप ठाकुर,पवन रोहिल्ला, पहलवान अमरचंद, भोले आदि ने भाग लिया।