Shiv sena का प्रदर्शन, कहा- भ्रष्टाचार उजागर करने पर प्रदेश महासचिव मनोज उर्फ लल्लन दुबे को साजिशन किया गिरफ्तार, रिहा किया जाए

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद में शिवसेना एकनाथ शिंदे ने जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि गोरखपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग का भ्रष्टाचार उजागर करने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज उर्फ लल्लन दुबे को साजिशन गिरफ्तार किया गया। इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और भ्रष्ट अफसरों व साजिश रचने वाले पीडब्ल्यूडी अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

जिला प्रमुख गुड्डू साहनी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए शिवसैनिकों ने जोरदार नारेबाजी की इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 10 सितंबर 2025 को शिवसेना के प्रदेश महासचिव मनोज उर्फ लल्लन दुबे, निवासी रुस्तमपुर, गोरखपर के साथ आपराधिक घटना हुई।

घटना की लोक निर्माण विभाग, खण्ड-3 गोरखपुर के अभियता डीके सिंह व रंजन कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा उन्हें अनियमितताओं के विरूद्ध आवाज उठाने और आरटीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार उजागार करने पर न केवल धमकाया गया बल्कि 15 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर साथ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की कोशिश एवं मोबाइल छीनने जैसी घटनाएं की गई। इतना हीं नहीं, पीडब्ल्यूडी की आधिकारियों ने मुकदमा पंजीकृत कराकर मनोज उर्फ लल्लन दुबे को गिरफ्तार कर जेल भी भिजवा दिया। जबकि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद है।

शिकायतकर्ता मनोज उर्फ लल्लन दूबे ने डायल 112 नंबर पर सूचना दी तथा चौकी इन्चार्ज विश्वविद्यालय, गोरखपुर को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु तहरीर भी सौंपी, किन्तु अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

मुरादाबाद के शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा है कि यह प्रकरण न केवल एक व्यक्ति पर हमला है बल्कि समाज में भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने वाले प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा जुड़ा हुआ है। यदि इस प्रकार के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आम जनता का मनोबल टूटेगा। शिवसेना, उत्तर प्रदेश की जीरो टॉलस की नीति की पक्षधर है और निष्पक्षता में पूर्ण विश्वास रखती है। ऐसी स्थिति में शिवसेना के पदाधिकारी के विरूद्ध यह कार्यवाही सर्वथा निंदनीय है।

प्रदर्शन के बाद दिए गए ज्ञापन में शिवसेना ने पार्टी नेता मनोज और लड्डन दुबे के प्रकार की निष्पक्ष जांच, नामजद अभियंताओं एवं शामिल सभी अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही, पीड़ित मनोज दूबे को सशसुरक्षा प्रदान करने, लोक निर्माण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की स्वतंत्र एजेंसी से जाँच कराने और मनोज दुबे पर लगी धाराए BNS 312, 121(1), 132, 324(3), 103, 309(6), 333 को खारिज कर जेल से रिहा किया जाए।

प्रदर्शन में जिला प्रमुख के साथ राज्य सचिव बाबा कुशल, राकेश कुमार सुरेश सिंह राहुल सिंह एक सिंह तिलक सैनी आदि प्रमुख रहे।

error: Content is protected !!