Shivsena: जेल में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर जेल अधीक्षक को दिया ज्ञापन


शिवसेना जिला कारागार पर भ्रष्टाचार को लेकर प्रतिनिधिमंडल के साथ जेल अधीक्षक के माध्यम से ज्ञापन देकर के यह मांग उठाई कि रिहाई से लेकर के मुलाकात तक अंदर जेल के अंदर छोटी कैंटीन में खाने की व्यवस्था को लेकर व खाने की निम्न व्यवस्थाओं को लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शिवसेना द्वारा मांग की जा रही है कि एक उच्च स्तरीय कमेटी बना करके इन समस्त विषयों पर जांच की जाए, वह भ्रष्टाचार अभिलंब बंद किया जाए

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख के नेतृत्व में शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कारागार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जेल प्रशासन को ज्ञापन दिया।पूर्व में भी शिवसेना द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक कमेटी बनाकर के भ्रष्टाचारियों व भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करी थी। जिसमें मा• मुख्यमंत्री, मा• जिलाधिकारी महोदय को जिला कारागार के भ्रष्टाचार से अवगत कराते हुए जांच की मांग की गई थी। इसके बाद भी जिला कारागार से निरंतर भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हो रही है। इस ही विषय को लेकर शिवसेना ने आज भी ज्ञापन दिया, जिस पर जेल अधीक्षक ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एक कमेटी गठित करके उठाए गए समस्त बिंदुओं पर कार्यवाही की जाएगी और जेल प्रशासन जिला कारागार से भ्रष्टाचार को समाप्त करेगा। शिव सेना जिला प्रमुख के साथ आज कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर पंकज पाल,सुरेश सैनी,हर्ष सिंह बादाम सिंह,नितेश सिंह,भारत अरोरा, तिलक राज शर्मा,शिबू सैनी आदि ने भाग लिया।


error: Content is protected !!