Shiv Sena पंचायत चुनावों में उत्तर प्रदेश में “बिगुल बजाएगी” और प्रत्येक क्षेत्र में हिंदुत्व के ध्वज को फहराएगी

शिवसेना युवा कार्यकर्ता सम्मेलन – काशीराम ब्लॉक सी पार्क के सामने


कार्यक्रम का शुभारंभ
रविवार को काशीराम ब्लॉक सी पार्क के सामने शिवसेना युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का सुभारम्भ प्रदेश उप‑प्रमुख रूपेन्द्र नागर ने किया। उन्होंने माननीय छत्रपति शिवाजी बाला साहब ठाकरे को माल्यार्पण कर “जय बीर बजरंगी, जय भवानी, जय शिवाजी” के उद्घोष के साथ शंख बजाया और पटके पहनाए।

मुख्य अतिथि एवं सम्मान

  • रूपेन्द्र नागर (प्रदेश उप‑प्रमुख) को भगवा पगड़ी व भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
  • अन्य पदाधिकारियों को भी समान रूप से सम्मानित किया गया।

पदाधिकारियों के संबोधन
शिवसेना के पदाधिकारियों ने शिवसैनिकों को राष्ट्र‑धर्म व सेवा की बात कही।

  • जिला प्रमुख ने कहा, “आज मुरादाबाद में शिवसैनिकों पर हमें गर्व है।”
  • रूपेन्द्र नागर ने कहा, “हर शिवसैनिक का सम्मान, गाँव‑गाँव, घर‑घर हिंदुत्व का भगवा ध्वज लगाओ और हिंदुत्व जगाओ।”

सम्मेलन के उद्देश्य

  • हर वार्ड में सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना।
  • हर संघर्ष में शिवसैनिकों को प्रोत्साहित करना – लव‑जिहाद, हरिहर मंदिर आंदोलन, छत्रपति शिवाजी चौक निर्माण आदि।
  • उत्तर प्रदेश व उत्तरांचल में ‘भवानी सेना’, ‘युवा शिवसेना’, ‘विद्यार्थी सेना’, ‘व्यापार सेना’, ‘किसान सेना’ के सम्मेलन आयोजित करना।

प्रमुख उपस्थिति

  • रूपेन्द्र नागर (प्रदेश उप‑प्रमुख)
  • विपिन भटनागर (प्रदेश उप‑प्रमुख)
  • वीरेंद्र अरोड़ा (जिला प्रमुख)
  • कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिब्बू पाँडे, आकाश कुमार, अरुण ठाकुर, मयंक सैनी, रोहित कुमार, सुरेश सैनी, विशाल सैनी, राहुल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजीव राठौर आदि।

भविष्य की योजना
शिवसेना पंचायत चुनावों में उत्तर प्रदेश में “बिगुल बजाएगी” और प्रत्येक क्षेत्र में हिंदुत्व के ध्वज को फहराने का संकल्प लिया गया।


error: Content is protected !!