Shiv Sena ने जिला प्रमुख गुड्डू सैनी को किया पदोन्नत, मुरादाबाद का मंडल प्रमुख बनाया
लव इंडिया, मुरादाबाद। पश्चिम उत्तरप्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा द्वारा मुरादाबाद में शिवसेना को और अधिक विस्तार देने की दिशा में मुरादाबाद जिला प्रमुख गुड्डू सैनी को पदोन्नति कर मंडल प्रमुख, मंडल मुरादाबाद बनाया गया।
इसके अलावा, नितिन वर्मा को मंडल प्रभारी, बाबा कुशल सिंह को प्रचारक पश्चिम उत्तरप्रदेश, नन्हे चौधरी उर्फ दिनेश को जिला प्रमुख मुरादाबाद के पद पर नियुक्त किया गया। जबकि मनोज कुमार को जिला प्रभारी, रजत शोत्रिय को महानगर प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त राम प्रसाद प्रजापति को पुनः उनके पूर्व पद पश्चिम उत्तरप्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अनुशासन मे रहते हुए शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, राष्ट्रीय सचिव अभिजीत एडसूल, शिवसेना समन्यक गुलाब दूबे के दिशा निर्देशों पर कार्य करने और शिवसेना को अपने अपने कार्य क्षेत्र मे सक्रिय रूप से विस्तार देने के निर्देश दिए।
