भवानी सेना के सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और संगठन विस्तार पर जोर

भवानी सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

मुरादाबाद। मंगूपुरा क्षेत्र में शिवसेना (उ•ब•ठ•) की भवानी सेना का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली।


महिला सशक्तिकरण को संगठन का मुख्य लक्ष्य

सम्मेलन में मौजूद शिवसेना पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन महिलाओं को सशक्त बनाने, उनके स्वयं सहायता समूह तैयार कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भवानी सेना को मजबूत कर रहा है।
नेताओं का कहना था कि उद्देश्य है कि ग्राम स्तर तक महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव पहुंचे।


महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता पर जोर

जिला प्रमुख ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताई।
उन्होंने कहा कि शिव सैनिकों को समाज में सतर्क रहकर ऐसी गतिविधियों के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए जिनसे महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा पर असर पड़ता है।
साथ ही, महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यों में संगठन को अधिक सक्रिय करने की बात कही।


कई क्षेत्रों से शिव सैनिकों की उपस्थिति

कार्यकर्ता सम्मेलन में मंगूपुरा, उमरी सब्जीपुर, नानकवादी, रतनपुर और मालीपुर सहित कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिव सैनिक शामिल हुए।
सम्मेलन के दौरान संगठन विस्तार, स्थानीय समस्याओं और महिला सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।


अतिथियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, श्रीमती मधुबाला कश्यप, रीना वर्मा, गीता कश्यप, डॉ. ओंकार, धर्मेंद्र कश्यप, राजू, संजय, प्रधान प्रेम कुमार, प्रमोद, राजपाल, आकाश कुमार, अंकुर टंडन, संजय ढल और तिलक राज शर्मा। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कश्यप द्वारा किया गया।


Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!