शिवसेना ने मुरादाबाद पुलिस का किया सम्मान: अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए जताया आभार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एसपी सिटी रणविजय सिंह और एसपी देहात को सॉल व गुलदस्ता भेंट कर किया अभिनंदन

मुरादाबाद।
मुरादाबाद में शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में शिवसेना पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया।
यह सम्मान कार्यक्रम उन कुख्यात बदमाशों के मुठभेड़ में मारे जाने और बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने में पुलिस की सख्त कार्रवाई को लेकर किया गया।

कार्यक्रम में शिवसेना प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माननीय सतपाल अंतिल, एसपी सिटी रणविजय सिंह और एसपी देहात को हनुमान चालीसा, सॉल और गुलदस्ते भेंट कर उनका सम्मान किया।


पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में डर और जनता में विश्वास

शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि मुरादाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जिस दृढ़ता और साहस से कार्रवाई की है, वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की इस कार्यशैली से जनता में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में डर का माहौल बना है।

अरोड़ा ने बताया कि शिवसेना जल्द ही एक बड़े सम्मान समारोह का आयोजन करेगी, जिसमें आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि पुलिस के प्रति जनता में सकारात्मक संदेश पहुंचे।


अभिनंदन समारोह में कई गणमान्य उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, राजीव राठौर, तिलक राज शर्मा, शिबू सैनी, बादाम सिंह, पंकज पाल, आकाश सिंह, राहुल सिंह, शरद कपूर, सुरेश सैनी, अशोक सैनी, मयंक सैनी, राजपाल सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य शिवसेना पदाधिकारी मौजूद रहे।


Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!