Bilari में Shiv Sena की बैठक: 6 दिसंबर को हरिहर मंदिर परिक्रमा की तैयारी तेज

📌 जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने किया संबोधित, बड़े स्तर पर धर्म सभा के आयोजन की घोषणा
लव इंडिया, मुरादाबाद। जनपद के बिलारी क्षेत्र में शिवसेना की बैठक आयोजित हुई, जहां अमन गुरुजी ने सदस्यता ग्रहण की। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने आगामी धर्म सभा और 6 दिसंबर को होने वाली हरिहर मंदिर परिक्रमा की तैयारी के निर्देश दिए।
📌 बिलारी में शिवसेना की अहम बैठक
बिलारी, मुरादाबाद। गुरुवार को शिवसेना की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्राम मुड़िया राजा स्थित बालाजी दरबार जी के महंत अमन गुरुजी के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के कई शिव सैनिक शामिल हुए।
📌 अमन गुरुजी ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की
बालाजी दरबार के महंत अमन गुरुजी ने शिवसेना की सदस्यता लेने का संकल्प लिया। शिवसेना मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने उन्हें विधिवत सदस्यता दिलाई और संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
📌 बड़े स्तर पर धर्म सभा की तैयारी
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि शिवसेना जल्द ही बिलारी क्षेत्र में एक भव्य धर्म सभा का आयोजन करेगी। इसके लिए सभी शिव सैनिकों को तैयारी में जुटने के निर्देश जारी किए गए हैं।
📌 6 दिसंबर को हरिहर मंदिर परिक्रमा
बैठक में यह भी तय किया गया कि 6 दिसंबर को शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में सभी शिव सैनिक हरिहर मंदिर की परिक्रमा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज लेकर परिक्रमा में शामिल होने का संकल्प लिया।

📌 शिवसेना पदाधिकारियों ने जताया आभार
जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने बैठक में आए सभी शिव सैनिकों और जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।
📌 बैठक में शामिल पदाधिकारी
वीरेंद्र अरोड़ा (जिला प्रमुख), अरुण ठाकुर, राजीव सक्सेना (जिला उप प्रमुख), संतोष कुमार, सुशील शर्मा, महेश सिंह, दिनेश आज़ाद, हरी बाबू, संजीव सक्सेना, अमन गुरुजी, सौरभ सक्सेना, प्रवीण ठाकुर, भूरा भाई, कुश सक्सेना, अभिषेक शर्मा, मनोज गुप्ता, मयूर गुप्ता, गौतम, अमित गुप्ता, पुखराज गुप्ता सहित अनेक शिव सैनिक उपस्थित रहे।
