Sheikh Mussoorie Mahasabha ने जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया

मुरादाबाद। शेख मसूरी महासभा ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और एडीएम सिटी ज्योति सिंह को ज्ञापन दिया।

उप्र की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल जाति डफाली अंकित है, इसकी उपजाति शेख मसऊदी है के साथ उपजाति शेख मसऊदी भी अंकित करने के सम्बन्ध में सम्पूर्ण भारतवर्ष में डफाली शेख मसऊदी उपजाति की आबादी लगभग 70-80 लाख से अधिक है। उप्र में 22 नंबर पर अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में अंकित है, जबकि अधिकतत लोग उपजाति डफाली न लिखकर उपजाति शेख मसऊदी शब्द का प्रयोग करते है, जबकि डफाली कहीं फदाली और कहीं पर बकर कसाव लिखने पर बहुत से लोग उक्त शब्द को घृणित समझते है जिससे प्रार्थीगण का समाज अपने आप को बहुत ही असहत एवं अपमानित महसूस करता है। जैसे कि अन्य जातियों बगवानों को सैनी बनाया गया और जुलाहो का अंसारी बनाया गया इसी तरह डफाली का उपनाम शेख मसऊदी का जाति प्रमाण बनाया जायें।

अनुरोध किया कि सम्पूर्ण उप्र में अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में डफाली के साथ उपजाति शेख मसऊदी शब्द को जोड़ने की कृपा करें, जिससे उपजाति शेख मसऊदी के नाम से अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र जारी हो सकें और इस समाज को मान-सम्मान मिल सकें। राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख अल्ताफ हुसैन मसूदी, मोहम्मद रजजन मसूदी, मोहम्मद सगीर,शाकिर हुसैन मसूदी, शानू मसूदी, शाहिद मसूदी, व अन्य कार्यकर्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!