Share Market : सेंसेक्स 450 अंक फिसला, साल के आखिरी दिन शेयर बाजार ने तोड़ी उम्मीदें

शेयर बाजार के लिए साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर की शुरुआत खराब रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेवरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स खुलने के साथ ही 450 अंक से ज्यादा फिसल गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी 100 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार करता नजर आया। बाजार में गिरावट के बीच बीएसई के 30 में से 26 प्रशेवर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

खुलते ही बिखरे सेंसेक्स निफ्टी

साल 2024 के आखिरी दिन आज बोएवं का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,248.13 के लेबल से गिरकर 77,982.57 के लेवल पर ओपन हुआ था। शुरुआती कारोबार में ही ये 450 अंक से ज्यादा फिसलकर 77,779.99 के स्तर तक आ गया। दूसरी ओर सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी 50 में भी गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्सर अपने पिछले बंद 23,644.90 के लेवल से टूटकर 23,560 के स्तर पर ओपन हुआ। इसके बाद ये गिरावट और बड़ी, जिसके चलते निफ्टी 100 अंक से ज्यादा गिरकर 23,527.85 के लेवल पर आ गया। इससे पहले बीते कारोबारी दिन कल शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई थी। हालांकि लंबी गिरावट के बाद पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। लेकिन सप्ताह के पहले दिन बाजार में आई गिरावट के बीच मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी 50 करीब 168 अंक गिरकर 23644 पर क्लोज हुआ था, तो नहीं सेंसेक्स 450 अंक फिसलकर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक में भी 335 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!